Dance India Dance के जज रहे India के जाने-माने Dancer और Choreographer जो आजकल अपने खास contemporary Dance Style के कारण सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं…. जी हाँ आज हम आपको बताने जा रहें हैं Terence Lewis की ज़िन्दगी के कुछ खास पहलुओं को….आइये जानते हैं टेरेंस लेविस | Terence Lewis Biography
टेरेंस लेविस Terence Lewis का जन्म 10 अप्रैल 1975 को महाराष्ट्रा के मुंबई में हुआ| टेरेंस लेविस अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटे थे| बचपन से ही टेरेंस लेविस पढाई-लिखाई में काफी होंशियार थे| टेरेंस के माता पिता की आर्थिक स्थिथि काफी ख़राब थी| पिता घर चलाने के लिए Modistone Tyres नाम की एक कंपनी में काम किया करते थे और माँ घर पर सिलाई-बुनाई किया करती थी|
अपने दीए एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए टेरेंस लेविस ने बताया की बचपन में ही वे पढाई में काफी होंशियार थे| लेकिन उनके माता पिता की आर्थिक स्थिथि इतनी अच्छी नहीं थी की वह उन्हें किसी अच्छे स्कूल में पढ़ा सके| इसलिए टेरेंस लेविस अपनी पढाई पूरी करने के लिए महिलाओं को Aerobics सिखाया करते थे|
टेरेंस लेविस ने अपनी स्कूली पढाई St. Teresa’s High School, Mumbai से पूरी की अपनी स्कूली पढाई के दौरान स्कूल के साथ-साथ टेरेंस Theater भी करते थे| बचपन से ही Terence Lewis फिल्मों में Actor बनना चाहते थे लेकिन Dance के अपने हुनर को पहचानने के बाद उन्होंने Dance न ही अपन करियर बनाने का फैसला किया| स्कूली पढाई के बाद टेरेंस ने मुंबई के ही Institute of Hotel Management से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया और University of Mumbai से Psychology & Sociology की डिग्री भी हांसिल की|
लेकिन इन सब के बाद भी कहीं ना कहीं Terence Lewis अपने Dance के शौक को भुला नहीं पाए थे और इसीलिए उन्होंने न्यू यॉर्क के Alvin Ailey American Dance Theater से Jazz, Ballet, and Contemporary dance from की ट्रेनिंग हांसिल की| इसके बाद टेरेंस लेविस ने अपने Choreographer बनने के सपने को पूरा करने की ठान ली और लगान, झनकार बिट्स और नाच जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया| इसके बाद टेरेंस एक म्यूजिक विडियो “बदन पे सितारे” में भी नज़र आए जो आगे चलकर काफी मशहूर हुआ|
इसके बाद Terence Lewis डांस की दुनिया के बादशाह बन गए| साल 2002 में टेरेंस को फिल्म लगान के लिए American Choreography Award दिया गया जिसके बाद टेरेंस को अपनी असली पहचान हांसिल हुइ|
साल 2010 में टेरेंस एक Popular Reality Show “Fear Factor: Khatron ke Khiladi 3” में भी नज़र आए| हाल ही के सालों में Terence Lewis कई Reality Shows जैसे Nach Baliye, Shriman v/s Shrimati aur Dance India Dance में Judge की भूमिका में भी नज़र आए|
Terence Lewis Personal Life
- Name – Terence Lewis
- Father Name – Xavier Lewis
- Mother Name – Teresa Lewis
- Birth Date – 10-April-1975
- Born in – Mumbai
- School – St. Teresa’s High School, Mumbai
- College – Institute of Hotel Management or University of Mumbai
- Nationality – Indian
Achievement & Awards of Terence Lewis
- टेरेन्स लुईस ने साल 2001 में गणेश हेगड़े, वैभव मर्चेंट, सरोज खान और राजू खान के साथ फिल्म “लगान” के लिए अपनी उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए ‘अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड’ जीता।
- टेरेंस ने साल 2012 में जर्मनी के Stuttgart में आयोजितInternational Choreographers’ Meet में एशिया का प्रतिनिधित्व किया।
- साल 2006 में उन्हें ‘फाइंडिंग मरीना’ और ‘द चिल्ड्रन ऑफ द सागर’ के लिए Best Choreographer Award से भी नवाज़ा गया|
Intersting Fact about Terence Lewis
- फिल्मों में Choreography के अलावा Terence Lewis एक Dance Academy “Terence Lewis Contemporary Dance Company” भी चलातें हैं|
- टेरेंस लेविस अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं|
- Choreography के अलावा टेरेंस को Fitness का भी काफी शौक है|
- भारत के अलावा टेरेंस कई देशों में अपने डांस का जलवा दिखा चुके हैं|
- Star Plus के एक Reality Show “Shriman v/s Shrimati” के लिए टेरेंस लेविस को Best Judge के Award से भी नवाज़ा गया है|
तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “ टेरेंस लेविस | Terence Lewis Biography ” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर Like करें|
यह भी पढ़ें :- रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी | Biography of Rhea Chakraborty
[ad_2]
Source link
After looking over a number of the articles on your web site,
ReplyDeleteI really appreciate your way of writing a blog. I saved it to my bookmark
site list and will be checking back in the near future.
Also see our wonderful
LED TV REPAIRING COURSE
TV REPAIRING COURSE
LED TV REPAIRING INSTITUTE